यह 1977-78 की बात है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट प्रसारणों के अधिकार न दिए जाने से नाराज़ कैरी पैकर ने अपनी क्रिकेट लीग शुरू की और दुनिया भर के खिलाड़ियों को ख़रीद लिया। जिन छह देशों के बीच तब टेस्ट मैच होते थे, उनमें से इक्का-दुक्का खिलाड़ियों के अपवाद के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, वेस्ट इंडीज़ और पाकिस्तान की पूरी टीमें कैरी पैकर की लीग में चली गईं। बस एक देश की टीम को कैरी पैकर का पैसा ख़रीद नहीं सका जिसका नाम भारत था। इस भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उन दिनों बिशन सिंह बेदी हुआ करते थे।