क्या रमेश बिधूड़ी की भाषा पर बीजेपी कोई कार्रवाई करेगी? क्या लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला इतनी हिम्मत दिखाएंगे कि वे इस अमर्यादित और अशालीन भाषण के लिए रमेश बिधूड़ी को एक सत्र के लिए भी निलंबित कर सकें?
दानिश अली को नहीं, भारत की अवधारणा को गाली
- विचार
- |
- |
- 24 Sep, 2023

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहा जाना क्या महज संयोग है या सिर्फ़ आवेश में कही गई बात है? इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया क्या संकेत देती है?
फिलहाल ऐसा लगता नहीं। बिधूड़ी की आलोचना में शामिल भाजपा नेताओं की भाषा देखिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि अगर बिधूड़ी की बात से किसी को ठेस पहुंची है तो वह खेद प्रकट करते हैं। क्या उन्हें खुद ऐसी भाषा से ठेस नहीं पहुंची? क्या इस बात पर शर्म नहीं आई कि जिस देश के वे रक्षा मंत्री हैं उसके एक समुदाय के बारे में उनकी ही पार्टी के नेता लगातार अपशब्द कह रहे हैं और वह उनकी रक्षा करने में असमर्थ हैं?