हिंदी के प्रख्यात कवि मंगलेश डबराल का बुधवार को निधन हो गया। वह 72 साल के थे। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आख़िरी साँसें लीं। कुछ हफ़्ते पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन हाल के दिनों में उनकी तबीयत लगातार ख़राब होती गई और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।