वैश्विक साहित्य के सितारा लेखक रहे मिलान कुंदेरा का आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। 'द अनबियरेबल लाइटनेस ऑफ बीइंग' उनकी सबसे प्रसिद्ध रचनाओं में से एक है। इसी उपन्यास ने उन्हें वैश्विक स्टार बना दिया। सरकारी चेक टेलीविजन ने बुधवार को ख़बर दी कि चेक मूल के फ्रांसीसी लेखक मिलान कुंदेरा का निधन हो गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में कुंदेरा के प्रकाशक गैलिमार्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुंदेरा 'लंबी बीमारी' से जूझ रहे थे।