कांग्रेस के दिग्गज नेता मोती लाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया। दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वोरा 2000 से 2018 तक लगातार 18 साल तक पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे थे। वे दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे। वोरा ने रविवार 20 दिसंबर को अपनी ज़िंदगी के 93 साल पूरे किए थे। वोरा के बाद अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। क़रीब महीना भर पहले 25 नवंबर को पटेल का भी निधन हो गया था।