2007 में टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल मुकाबला। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज़ी कर रहे थे और कवर प्वाइंट में वो एक शॉट खेलते हैं, साइमंड्स उस पर झपट्टा मारते हैं लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल जाती है। उथप्पा एक रन चुराने का दुस्साहस करते हैं, दुस्साहस शब्द का इस्तेमाल यहाँ इसलिए किया जा रहा है कि आधुनिक दौर में जोंटी रोड्स, हर्शेल गिब्स, रिकी और रिकी पोटिंग की ही तरह साइमंड्स भी चीते की फुर्ती से रन आउट और वो भी सीधे हिट से करने में महारथ हासिल कर चुके थे।