राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों के चिंतन के आख़िरी दिन रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सदस्यों में उत्साह भरने की कोशिश की। उन्होंने पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम जीतेंगे'। उन्होंने इस वाक्य को कई बार दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को फिर से सक्रिय करने के प्रयास के तौर पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से यह यात्रा शुरू होगी।