मध्य प्रदेश में पुलिस वालों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सतना जिले के मैहर से आरपीएफ़ के एक सब इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। सब इंस्पेक्टर ने भागकर अपनी जान बचाई। बीते 24 घंटों में पुलिस पर हमले की यह तीसरी बड़ी वारदात है। एक घटना में तीन पुलिस वालों को गोली से उड़ा दिया गया है।