प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित भारत के पहले वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात पुलिस ने छापे मारे। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में शराबखोर और अन्य तत्व अय्याशी करते पकड़े गए। बंसल ग्रुप द्वारा पीपीपी मॉडल से पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण बीते साल 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। मोदी ने वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित इस स्टेशन की जमकर तारीफ की थी।
इस स्टेशन के नये सिरे से निर्माण पर लगभग 450 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। तमाम सुविधाओं के अलावा निर्माण एजेंसी, पीपीपी मोड कार्य के एवज में स्टेशन परिसर में मिली जमीन पर एक पांच सितारा होटल, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और मॉल का निर्माण भी कर रही है।
वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन अय्याशी के अड्डे में तब्दील, पुलिस ने कार्रवाई की
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया। फिर इसे वर्ल्ड क्लास होने का दावा करते हुए इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी से कराया गया। पीएम मोदी ने भी इसकी काफी तारीफ की। लेकिन चंद महीने बाद यह स्टेशन अय्याशी के अड्डे में बदल गया। पुलिस ने शनिवार देर रात यहां छापा मारा तो बहुत कुछ देखने को मिला।
