loader

उमा भारती ने शराब की दुकान में गोबर फेंका

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायरब्रांड लीडर उमा भारती ने अब शराब की दुकान में गोबर फेंका है। घटना निवाड़ी जिले के ओरछा में हुई है। उमा भारती के इस ताजा एपीसोड के बाद दुकान बंद है और उसे चलाने वाले ‘गायब’ हैं। घटनाक्रम मंगलवार की शाम का है। उमा भारती रामलला के दर्शन हेतु ओरछा पहुंची थीं। उनकी नज़र ओरछा नगर के प्रवेश द्वार पर स्थापित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर पड़ी तो वे ‘एक्शन’ में आ गईं।
अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ साध्वी दुकान के समक्ष पहुंची। एक सुरक्षा कर्मी से गोबर मंगवाया और दुकान में कई बार उसे फेंका। पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो में से एक में उमा भारती कहती नज़र आ रही हैं, ‘कहां के राम, कहां के हनुमान। कहां का हिन्दुत्व और कहां का धर्म। राम की नगरी। प्रवेश द्वार पर शराब की दुकान। आते भी पियो और जाते भी पियो।’
ताजा ख़बरें
उमा भारती एक अन्य वायरल वीडियो में कह रही हैं, ‘सबसे पहले रामलला के दरबार में पहुंचकर क्षमा याचना करूंगी। अपना अपराध स्वीकार करूंगी। जोर से प्रतिरोध नहीं किया।’ वायरल वीडियो में एक जगह उमा भारती हाथ झाड़ते हुए कहती हैं, ‘भैया केवल गोबर फेंका है, पथरा नहीं।’
बाद में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती बताती हैं, ‘रामलला के दरबार के ठीक बाहर शराब की दुकान को लेकर आबकारी महकमे के एक जूनियर अफसर से बात की। उससे पूछा, दुकान नकटा गांव के लिए स्वीकृत है तो यहां कैसे खोल ली गई?’ अफसर ने बताया, ‘सीमा में है। डेढ़-दो किलोमीटर के रेडियस में दुकान खोली जा सकती है।’ उमा भारती आगे कहती हैं, ‘अफसर की बात सुनने के बाद विस्मित और चिंतित हूं।

भोपाल में मेरे सरकारी घर से आधा किलोमीटर दूर होटल है। शराब परोसी जाती है। कल तो होटल वाला मेरे घर के पास दुकान लगा लेगा! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी होटल से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर रहते हैं। उनके निवास के समक्ष दुकान खुल गई तो?’


उमा भारती, पूर्व सीएम, मध्य प्रदेश

मीडिया के सवालों के जवाब में वे आगे कहती हैं, ‘मुझे विश्वास है, ओरछा की दुकान को हटा दिया जायेगा।’ उधर शराब की दुकान बुधवार को भी बंद रही। संचालक भी नहीं मिले। जिले के आबकारी अधिकारी का फोन बंद है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया है, ‘दुकान संचालक ने कोई शिकायत नहीं की है, लिहाजा किसी भी तरह का मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है। आवेदन आयेगा तो कार्रवाई करेंगे।’ घटनाक्रम को लेकर ‘सत्य हिन्दी’ ने एसपी निवाड़ी प्रसार कांत विद्यार्थी और कलेक्टर तरूण भटनागर से संपर्क किया, लेकिन दोनों ने ही फोन कॉल रिसीव नहीं किये। दोनों अधिकारियों को संदेश भी भेजे, लेकिन उनके भी कोई जवाब अधिकारियों ने नहीं दिये।
मध्य प्रदेश से और खबरें

भोपाल में पत्थर फेंके थे उमा ने

उमा भारती ओरछा के पहले भोपाल में शराब की दुकान में पत्थर फेंके थे। साध्वी द्वारा फेंके गए पत्थरों से दुकान में रखी शराब की बोतलें फूट गईं थीं। पूरा मामला सुर्खियों में रहा था। भोपाल में भी दुकानदार द्वारा कोई शिकायत नहीं करने पर उमा भारती के खिलाफ किसी भी तरह का मामला या मुकदमा कायम नहीं हुआ था।
यहां बता दें, उमा भारती काफी वक्त से प्रदेश में नशाबंदी की मांग कर रही हैं। शराब की दुकानों का विरोध भी इसमें शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से वे कई बार मिली हैं। मेल-मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह ने कहा है, ‘वे भी नशाबंदी के खिलाफ हैं।’
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें