शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शपथ दिलाई गई।
मप्र: शिवराज सिंह चौहान ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 23 Mar, 2020

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया।
अल्पमत में आने के बाद कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले 72 घंटों से बीजेपी में विधायक दल के नेता के नाम को लेकर गहमा-गहमी मची हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम इस दौड़ में सबसे आगे था। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा भी दौड़ में शामिल थे।