मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद सूबे में बीजेपी की सरकार बनने की तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन बीजेपी के भीतर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार बहुत हैं। तीन बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का नाम इसमें पहले क्रम पर है। दूसरे क्रम पर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं। कुछ अन्य नाम भी हैं। बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने में हो रही देरी को लेकर यह सुगबुगाहट तेज हो चली है कि ‘कहीं, शिवराज का पत्ता काटने की ‘तैयारी’ तो नहीं चल रही है।