मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद सूबे में बीजेपी की सरकार बनने की तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन बीजेपी के भीतर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार बहुत हैं। तीन बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का नाम इसमें पहले क्रम पर है। दूसरे क्रम पर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं। कुछ अन्य नाम भी हैं। बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने में हो रही देरी को लेकर यह सुगबुगाहट तेज हो चली है कि ‘कहीं, शिवराज का पत्ता काटने की ‘तैयारी’ तो नहीं चल रही है।
मप्र: शिवराज का पत्ता काटने की ‘तैयारी’ तो नहीं!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 23 Mar, 2020

कमलनाथ सरकार गिरने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद की लड़ाई तेज हो गई है। शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से चुनौती मिल रही है।
कमलनाथ के इस्तीफा देने के कई घंटों बाद भी बीजेपी विधायक दल का नेता नहीं चुना जा सका है। नेता के नाम को लेकर दिल्ली में मंथन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जुगल जोड़ी जिस तरह के निर्णय लेने के लिए प्रसिद्ध है, उससे सीएम पद के दावेदारों की बेचैनी बढ़ी हुई है।