शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं और उन्होंने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में शिवराज ने कहा, ‘मेरे और बीजेपी की सरकार के सामने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस है।’ लेकिन उनके सामने अपनी कैबिनेट का गठन करना भी एक बड़ी चुनौती है।