सत्ता की मलाई की चाह किस तरह दुश्मन को दोस्त बना देती है, यह ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कद्दावर कांग्रेस नेता के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद सामने आ गया था। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी दूसरी दिलचस्प ‘तसवीर’ मंगलवार को भोपाल में सामने आयी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट में कुल पांच मंत्रियों को लेते हुए सिंधिया खेमे के दो पूर्व विधायकों को भी सत्ता में भागीदार बनाया है। जबकि यही शिवराज 2018 के विधानसभा चुनाव में ‘माफ करो महाराज’ को लेकर सिंधिया पर ख़ूब तंज कसते थे।
‘माफ करो महाराज’ कहने वाले शिवराज ने की सिंधिया के साथ सत्ता में भागीदारी
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 21 Apr, 2020

संजीव श्रीवास्तव
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट में सिंधिया खेमे के दो पूर्व विधायकों को भी मंत्री बनाया है। जबकि यही शिवराज ‘माफ करो महाराज’ को लेकर सिंधिया पर ख़ूब तंज कसते थे।