मध्य प्रदेश के इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग का काम फिर शुरू हो गया है। शुक्रवार को उन्हीं डाॅक्टरों ने इस बस्ती में कोरोना के संदिग्धों के सैंपल लिए जिन्हें बुधवार को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था और पत्थर मारे थे। बाखल के लोगों का रवैया आज बदला हुआ नज़र आया। लोगों ने न केवल जाँच दल का सहयोग किया, बल्कि स्क्रीनिंग करने पहुँची डाॅक्टरों से माफ़ी माँगते हुए उन्हें ‘अपना’ भी बताया। इस बीच मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने शुक्रवार को इंदौर के संवेदनशील इलाक़ों की पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच इंदौर ज़िला प्रशासन की माँग पर प्रदेश पुलिस ने एसएएफ़ की पाँच और कंपनियाँ इंदौर को उपलब्ध करा दी हैं।