देश भर में कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अच्छी ख़बर आयी है। जानलेवा वायरस कोरोना के तेज गति से फैल रहे संक्रमण के बीच इंदौर में 17 मरीज ठीक भी हुए हैं। अगले एक-दो दिन में इन्हें अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के संकेत हैं। इस बात की जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को दी है। उन्होंने स्वीकारा है कि रोगी बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग ठीक भी हो रहे हैं।