देश भर में कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अच्छी ख़बर आयी है। जानलेवा वायरस कोरोना के तेज गति से फैल रहे संक्रमण के बीच इंदौर में 17 मरीज ठीक भी हुए हैं। अगले एक-दो दिन में इन्हें अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के संकेत हैं। इस बात की जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को दी है। उन्होंने स्वीकारा है कि रोगी बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग ठीक भी हो रहे हैं।
कोरोना: अच्छी ख़बर!, इंदौर में ठीक हुए 17 मरीज
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 4 Apr, 2020

कोरोना वायरस के तेज गति से फैल रहे संक्रमण के बीच इंदौर में 17 मरीज ठीक हो गये हैं।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित जिन सात रोगियों की इंदौर में मौत हुई हैं, उनमें अधिकांश वे हैं जो समय पर उपचार के लिए अस्पताल नहीं आये और कुछ लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।