कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के दिन कांग्रेस की मध्य प्रदेश की सरकार के रंग में भंग डाल दिया, वहीं बीजेपी का रंग जमा दिया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया। सिंधिया ने अपने इस्तीफ़े में साफ़ कर दिया है कि जिस ड्रामे का पर्दा आज गिरा है वह ड्रामा पिछले साल भर से चल रहा था।