कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों पर अब विराम लगने का वक़्त आ गया है। कांग्रेस के आला सूत्र बताते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिलहाल राज्यसभा जाने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक़ प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से साफ़ कह दिया है कि वह फिलहाल संसद में जाए बग़ैर ही उत्तर प्रदेश में काग्रेस को ज़िंदा करने के अपने मिशन को पूरा करेंगी।