कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज ग्वालियर में एक रैली को संबोधित करेंगी। वह 40 दिनों में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के अपने दूसरे दौरे पर होंगी। कांग्रेस ने कहा है कि वाड्रा रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करके दौरे की शुरुआत करेंगी। ग्वालियर-चंबल का यह वह इलाक़ा है जो सिंधिया का गढ़ रहा है। तो क्या प्रियंका अब सिंधिया के क़िले को भेदने की योजना के साथ जुट रही हैं?