मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। तमाम सरगर्मियों के बीच शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को डिंडोरी जिले में दिए गए भाषण ने चुनाव के साथ भाजपा के राजनीतिक पारे में तापमान को बेहद बढ़ा दिया है। बीजेपी के रणनीतिकार और मध्य प्रदेश की चुनावी बागडोर अपने हाथों में लिए हुए केन्द्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के टॉप लीडर अमित शाह संकेत दे चुके हैं कि इस बार शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं होंगे।