प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर फिर से रिकॉर्ड टीके लगे और मध्य प्रदेश में फिर से टीकाकरण में गड़बड़ी की शिकायतें आईं। जिस दिन ढाई करोड़ टीके लगाए जाने का दावा किया गया उस दिन वैसे लोगों को भी टीका लगने का मैसेज परिवार वालों को मिला जिनकी मौत कोरोना से चार महीने पहले ही हो गई थी। ऐसे भी मामले आए जो जीवित तो हैं लेकिन उन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है, लेकिन उसका मैसेज उन्हें मिला। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ऐसी ही गड़बड़ियों की शिकायत 21 जून के टीकाकरण को लेकर आई थी और तब भी रिकॉर्ड टीके लगाए गए थे।