ऐसे समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं, वॉशिंगटन ने साफ कर दिया है कि भारत को ऑकस यानी ऑस्ट्रेलिया-यूके-अमेरिका सैन्य संगठन में शामिल नहीं किया जाएगा।
अमेरिका ने साफ कहा, ऑकस में भारत को शामिल नहीं करेंगे
- देश
- |
- 23 Sep, 2021
ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने साफ कह दिया है कि ऑस्ट्रेलिया-यूके-अमेरिका सैन्य संगठन में भारत और जापान को शामिल नहीं किया जाएगा। सवाल उठता है कि इसकी क्या वजह है?

मोदी थोड़ी देर बाद ही अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से मुलाक़ात करेंगे। वे जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से भी मिलेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारत और जापान को इस संधि में शामिल करने की कोई योजना नहीं है।