मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला में 11 लोगों के घरों को उस समय ध्वस्त कर दिया गया, जो पुलिस को गौमांस पाने की सूचना मिली। मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नैनपुर के भैनवाही क्षेत्र में बड़ी संख्या में गायों को वध के लिए बंधक बनाकर रखा गया है, जिसके बाद कार्रवाई की गई। हालांकि घर गिराने की वजह यह बताई गई है कि सारे घर सरकारी जमीन पर बने थे, लेकिन इलाके में पुलिस ने यही जानकारी दी है कि इन घरों में गोमांस मिला है।
After Utar Pardesh Madhya Pradesh
— R.D 🇮🇳 (@Rahulgothadiya) June 16, 2024
Location: Bhainwahi area, Mandla, Madhya Pradesh
Homes of 11 Muslim men demolished after police found beef stored in refrigerators
-------------Madhya Pradesh authorities demolished houses of 11 people after officials recovered beef from their… pic.twitter.com/pSo85ih0uP
एसपी ने दावा किया कि "स्थानीय सरकारी पशुचिकित्सक ने पुष्टि की है कि जब्त किया गया मांस गोमांस है। हमने डीएनए विश्लेषण के लिए नमूने हैदराबाद भी भेजे हैं। 11 आरोपियों के घर ध्वस्त कर दिए गए क्योंकि वे सरकारी जमीन पर थे।"
एसपी ने कहा कि गायों और गोमांस की बरामदगी के बाद शुक्रवार रात को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष 10 की तलाश जारी है।
एसपी ने कहा, "150 गायों को गौशाला भेज दिया गया है। भैंसवाही क्षेत्र पिछले कुछ समय से गाय तस्करी का केंद्र बन गया है। एमपी में गाय की हत्या पर सात साल की जेल की सजा हो सकती है।"
अपनी राय बतायें