मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला में 11 लोगों के घरों को उस समय ध्वस्त कर दिया गया, जो पुलिस को गौमांस पाने की सूचना मिली। मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नैनपुर के भैनवाही क्षेत्र में बड़ी संख्या में गायों को वध के लिए बंधक बनाकर रखा गया है, जिसके बाद कार्रवाई की गई। हालांकि घर गिराने की वजह यह बताई गई है कि सारे घर सरकारी जमीन पर बने थे, लेकिन इलाके में पुलिस ने यही जानकारी दी है कि इन घरों में गोमांस मिला है।