एनसीईआरटी अपनी पाठ्यपुस्तकों को लेकर फिर से विवाद में है। पहले तो बाबरी मस्जिद विध्वंस और लालकृष्ण आडवाणी की राम रथयात्रा को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया। और जब इस पर सवाल पूछे गए तो एनसीईआरटी निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने तर्क भी अजीब दिया है। हालिया बदलावों को लेकर उठे विवाद के बीच उन्होंने कहा है कि घृणा और हिंसा शिक्षा के विषय नहीं हैं और स्कूली पाठ्यपुस्तकों में इन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।
बाबरी विध्वंस हटाने पर NCERT निदेशक बोले- ‘दंगों के बारे में क्यों पढ़ें?'
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 16 Jun, 2024
क्या एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में अयोध्या विवाद से जुड़े बाबरी मस्जिद विध्वंस और लालकृष्ण आडवाणी की राम रथयात्रा गैरज़रूरी है और इसे छात्रों को नहीं पढ़ाया जाना चाहिए? जानिए, एनसीईआरटी निदेशक की अजीब दलील।

एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण की पाठ्यपुस्तकों में जो बदलाव किए गए हैं उसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व वाली राम रथ यात्रा के संदर्भों को हटाना भी शामिल है।