मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद मोहन यादव को राज्य को हिला देने वाले सेक्स स्कैंडल का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री पर इस मामले में एक्शन लेने का दबाव बढ़ता गया। आखिरकार उस अफसर को बर्खास्त करने से जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आधी रात को अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की। यादव ने कहा, ‘घोर निंदनीय और अमर्यादित कृत्य करने वाले बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’