मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक करोड़ महिला वोटों के लिए ‘बड़ा दांव’ खेला है। इस दांव ने प्रतिपक्ष कांग्रेस को बेचैन कर दिया है। चूंकि मामला बड़े वोट बैंक से जुड़ा है, लिहाज़ा शिव ‘राज’ के इस ‘दांव’ पर सूबे के किसी बड़े कांग्रेसी नेता ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मध्य प्रदेश की सरकार ‘लाड़ली बहना’ योजना लांच करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को 1 हजार रुपये मासिक की राशि सीधे खाते में पहुंचाई जाएगी।