‘मुसलमान कीड़े नहीं, इंसान हैं…’। सवाल उठाने, और कई राज्यों में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए फ़िल्म बनाने की सलाह देने वाले अपने ट्वीट पर मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी को सत्तारूढ़ दल बीजेपी के सदस्यों ने ‘ट्रोल’ किया है। ‘प्रचार की भूख’ और ‘ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी’ का आरोप लगाते हुए बीजेपी के नेताओं ने आईएएस अफसर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर डाली है।
‘कश्मीर फाइल्स’ पर IAS अफ़सर बोले- मुसलिम कीड़े नहीं; कार्रवाई होगी?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Mar, 2022

एक आईएएस अफ़सर ने कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाए और कहा कि मुसलिमों की हत्याओं पर भी फिल्म बननी चाहिए, तो क्या अब उन पर कार्रवाई होगी?
मध्य प्रदेश कैडर के 2015 बैच के चर्चित प्रमोटी आईएएस अधिकारी नियाज़ खान ने शनिवार को दो ट्वीट किए जिस पर बवाल खड़ा हो गया। खान अभी मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में उपसचिव के पद पर तैनात हैं। गुना जिले में ओडीएफ घोटाले का पर्दाफाश करने के बाद उन्हें मैदानी पदस्थापना से हटाते हुए राज्य मंत्रालय में बैठा दिया गया था। नियाज खान ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘अलग-अलग मौक़ों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा था, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म - कोई निर्माता बना सके। अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को भारतीयों के सामने लाया जा सके।’