मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा घोषणावीर, जुमलेबाज़, नाटककार और कलाकार सरीख़े ‘व्यंग्य’ से नवाज़े जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर कांग्रेस ने ‘ट्रोल’ किया है। इस बार वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित ‘नकल’ को लेकर प्रतिपक्ष के निशाने पर आये हैं।
यूपी में ‘बुलडोज़र बाबा’ के बाद अब एमपी में ‘बुलडोज़र मामा’
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 22 Mar, 2022

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को बाबा बुलडोज़र कहा जाता है। अब मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को बुलडोज़र मामा कहा जा रहा है। लेकिन क्यों?
दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके ही दल के एक वरिष्ठ विधायक (कमल नाथ सरकार गिराकर शिवराज की अगुवाई में सत्ता में लौटी सरकार में राज्य विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद पाने वाले) रामेश्वर शर्मा ने ‘बुलडोज़र मामा’ के ‘तमगे’ से नवाज़ा है।
शर्मा ने अपने सरकारी निवास के बाहर एक भव्य पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में शिवराज सिंह को ‘बुलडोज़र मामा’ बताते हुए कहा गया है, ‘बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोज़र बनेगा हथौड़ा।’