भोपाल। प्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव में होली पर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 38 लोग जख्म़ी हो गए। घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर है। कुल जख्मी लोगों में से 32 को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।



जानकारी के अनुसार सिलवानी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ जैथारी के पास खमरिया पौड़ी गांव में आदिवासी समाज के दो युवक जब गांव की गली से गुजर रहे थे तो आरोप है कि समुदाय विशेष वाली गली के युवकों ने उन्हें लौटने को कहा। युवकों ने विरोध किया तो बात बढ़ गई। रोकने वालों ने आदिवासी युवक को तमाचे जड़ दिए। इसके बाद आदिवासी लड़कों ने अपने 5-6 दोस्तों को बुला लिया। फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। बड़े-बुजुर्गों ने हस्तक्षेप कर मामला संभालते हुए राजीनामा करवा दिया।