मध्य प्रदेश की 14 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार को गिराने और बचाने का ‘खेल’ तेज हो गया है। कांग्रेस और उसकी सरकार का समर्थन कर रहे दलों के लगभग 10 विधायकों को बीजेपी द्वारा गुड़गांव के एक होटल में बंधक बनाये जाने के आरोप लगे हैं। नाथ सरकार के दो मंत्रियों ने बीजेपी के कथित कब्जे से बसपा की एक महिला विधायक सहित छह विधायकों को छुड़ा लिया है और चार्टर्ड प्लेन में लेकर सभी विधायकों को इंदौर ले आया गया है। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर महिला विधायक से मारपीट करने के आरोप लगाये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अभी भी चार विधायक बीजेपी के कब्जे में हैं। इनमें कांग्रेस के तीन और एक विधायक निर्दलीय है।