मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर छाये संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। बीजेपी की कथित कैद से छह विधायकों को मुक्त करा लेने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश कांग्रेस और उसकी सरकार आपस में ही शह-मात और ब्लेकमैलिंग के ‘खेल’ में उलझे हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा चार ‘लापता’ विधायकों ने भी कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रखी हैं।
कमलनाथ सरकार का संकट बढ़ा, विधायकों के बाद मंत्रियों के सुर भी हुए बाग़ी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 9 Mar, 2020

विधायकों की बग़ावत के बाद से सहमी कमलनाथ सरकार का संकट और बढ़ गया है। विधायकों के बाद कुछ मंत्रियों ने भी बाग़ी तेवर दिखाये हैं।
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पिछले चार-पांच दिनों से ‘संकट’ में है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी उसकी सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों में जुटी हुई है। मंगलवार को दिल्ली में हाई-वोल्टेज पाॅलीटिकल ड्रामा हुआ था। कांग्रेस के विधायकों समेत नाथ सरकार का समर्थन कर रहे कुल दस विधायक दिल्ली में बीजेपी से ‘गलबहियां’ करते पाये गये थे।