छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर महाराष्ट्र में तो अब तक ख़ूब राजनीति होती रही है, लेकिन अब उनके नाम पर मध्य प्रदेश में भी राजनीति तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह ज़िले छिंदवाड़ा में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बीजेपी नेता और कांग्रेस नेता में जंग छिड़ी है। हाल ही में शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई गई तो नगरपालिका ने इसे हटा दिया। जब राजनीति गरमाई तो कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने ख़ुद के पैसे से प्रतिमा लगाने की बात कह दी। लेकिन इनके आश्वासन के बाद ठंडे पड़ते इस मुद्दे को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नये सिरे से हवा दे दी। इससे लगता है कि शिवाजी महाराज के नाम पर जिस तरह से पार्टियाँ महाराष्ट्र में सरकार बनाने और गिराने की कोशिश में रहती हैं कुछ वैसा ही अब मध्य प्रदेश में तो नहीं होने लगेगा?
मध्य प्रदेश: शिवराज-कमलनाथ अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर करेंगे राजनीति?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 16 Feb, 2020

शिवाजी महाराज के नाम पर महाराष्ट्र में तो अब तक ख़ूब राजनीति होती रही है, लेकिन अब उनके नाम पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राजनीति तेज़ हो गई है।