सचमुच राजनीति अजब है। कल तक जिस बीजेपी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर ‘माफ़ करो महाराज’ का नारा गढ़ा था, आज वही बीजेपी पलक-पांवड़े बिछाकर कह रही है - ‘स्वागत है महाराज।’ पिछले विधानसभा चुनाव में ‘माफ़ करो महाराज’ का नारा उछालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘सुर’ भी बदला हुआ है और अब वह कह रहे हैं - स्वागत है महाराज, साथ हैं शिवराज।’
सिंधिया पर बीजेपी: 'माफ़ करो महाराज' से 'स्वागत है महाराज' तक
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 Mar, 2020

पिछले विधानसभा चुनाव में ‘माफ़ करो महाराज’ का नारा उछालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘सुर’ भी बदला हुआ है और अब वह कह रहे हैं - स्वागत है महाराज, साथ हैं शिवराज।’
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आ गये हैं। कांग्रेस के 19 सालों के साथ और ‘हाथ’ को छोड़कर बुधवार को उन्होंने कांग्रेस का पारंपरिक गमछा उतारकर केसरिया गमछा अपने गले में लटका लिया है। सिंधिया राजघराने के इस चिराग को पूरी बीजेपी कल तक पानी पी-पीकर कोसा करती थी। कांग्रेस के बेहद उजले और पाक-साफ चेहरों में सिंधिया शुमार हुआ करते थे। लेकिन पार्टी छोड़ते ही वह कांग्रेस नेताओं के लिये हीरो से खलनायक हो गये। जबकि बीजेपी ने इस ‘नये हीरो’ का दिल खोलकर स्वागत किया है।