कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद की आंच बीजेपी शासित राज्यों पुडुचेरी और मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ने यूनिफॉर्म ड्रेस कोड का समर्थन किया है जबकि पुडुचेरी के एक सरकारी स्कूल में एक मुसलिम छात्रा को कक्षा के अंदर हिजाब पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई। इसके खिलाफ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया सहित कुछ और संगठनों ने प्रदर्शन किया है।