ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले कम होने पर क्या कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी की जा सकती है या उसके प्रति लापरवाह हुआ जा सकता है? क्या अब कोरोना को ख़त्म होने की ओर अग्रसर माना जा सकता है? जिनके दिमाग में भी ऐसे सवाल हैं उन्हें डब्ल्यूएचओ की चेतावनी को पढ़ना चाहिए।
डब्ल्यूएचओ ने चेताया- अगला कोविड वैरिएंट होगा ज़्यादा संक्रामक
- स्वास्थ्य
- |
- 9 Feb, 2022
कोरोना संक्रमण के मामले जब अब कम होने लगे हैं तो विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को लेकर चेतावनी जारी क्यों की है? क्या ज़्यादा ख़तरनाक वैरिएंट आएगा?

डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने चेताया है कि भले ही दुनिया ओमिक्रॉन लहर के कम होने के साथ सामान्य स्थिति में वापस आ गई है, लेकिन कोविड -19 का अगला वैरिएंट अधिक संक्रामक होगा, और शायद पहले वैरिएंट की तुलना में अधिक घातक भी। हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के महामारीविद और कोविड-19 पर तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वान केरखोव ने जोर देकर कहा कि महामारी ख़त्म नहीं हुई है और भविष्य के वैरिएंट किसी तरह से ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक संक्रामक होंगे।