पैरासिटामोल सहित 50 से अधिक दवाएँ फेल पाई गई हैं। भारत के औषधि नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ ने ये जाँच कीं। सीडीएससीओ ने हाल ही में मासिक रिपोर्ट जारी की है। इसमें पैरासिटामोल, पैन डी और कैल्शियम सप्लीमेंट्स सहित 53 दवाओं को मानक गुणवत्ता का नहीं पाया जाना घोषित किया गया है। इससे उनके इस्तेमाल पर सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं।