केंद्र ने राज्यों से अस्पतालों को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा है। इसने कहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य, अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा की जाए। केंद्र का यह निर्देश तब आया है जब चीन में रहस्यमयी निमोनिया फैल रहा है। वहाँ के अस्पताल निमोनिया से पीड़ित हजारों बच्चों से भर गए हैं।