ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन पर और ग्वालियर राजघराने पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नाथ सरकार ने सिंधिया की ग्वालियर में ज़मीनों में कथित अदला-बदली से जुड़ी एक पुरानी फ़ाइल खोल दी है। संकेत मिल रहे हैं कि इस मामले में सरकार बहुत शीघ्र सिंधिया और उनके कुछ वफादारों के ख़िलाफ़ बड़ा एक्शन ले सकती है।