ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन पर और ग्वालियर राजघराने पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नाथ सरकार ने सिंधिया की ग्वालियर में ज़मीनों में कथित अदला-बदली से जुड़ी एक पुरानी फ़ाइल खोल दी है। संकेत मिल रहे हैं कि इस मामले में सरकार बहुत शीघ्र सिंधिया और उनके कुछ वफादारों के ख़िलाफ़ बड़ा एक्शन ले सकती है।
कमलनाथ का सिंधिया पर ‘अटैक’, ज़मीन से जुड़े मामले की फ़ाइल खोली
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 Mar, 2020

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन पर और ग्वालियर राजघराने पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सिंधिया रियासत से जुड़ी ज़मीनों के कथित हेरफेर का मामला काफी पुराना है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रभात झा शिवराज सरकार के दौर से इस मामले को उठा रहे थे और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया था। लेकिन शिवराज सरकार में यह मामला लटका रहा।