सिंधिया समर्थक 19 विधायकों समेत कुल 22 विधायकों के इस्तीफों के बाद अल्पमत में बताई जा रही कमलनाथ सरकार को नंबर गेम में बचाने के प्रयास सत्तारुढ़ दल में तेज़ हो रहे हैं। विधानसभा स्पीकर ने सिंधिया समर्थक उन छह विधायकों के इस्तीफ़े मंजूर कर लिए हैं जो कमलनाथ काबीना में सदस्य थे और जिन्हें बगावत के चलते मुख्यमंत्री ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था।
6 बर्खास्त मंत्रियों के विधायक पद से इस्तीफ़े मंजूर; क्या बचेगी कमलनाथ सरकार?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Mar, 2020

विधानसभा स्पीकर ने सिंधिया समर्थक उन छह विधायकों के इस्तीफ़े मंजूर कर लिए हैं जो कमलनाथ काबीना में सदस्य थे और जिन्हें बगावत के चलते मुख्यमंत्री ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था।
विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने जिन छह विधायकों के त्यागपत्र मंजूर किए हैं उनमें- गोविंद राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट और इमरती देवी शामिल हैं। सिंधिया कोटे से ये सभी नाथ सरकार में मंत्री थे। ये सभी मंत्री और सिंधिया के समर्थकों में शुमार किये जाने वाले 13 अन्य विधायक पिछले 10 मार्च से ‘ग़ायब’ थे। ये सभी बंगलुरू में मिले।
सभी 19 विधायकों ने अपने इस्तीफ़े बाद में विधानसभा स्पीकर को भेज दिए थे। मंत्रियों के इस्तीफ़ों के बीच ही ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। सिंधिया समर्थक विधायकों के बाद कांग्रेस के तीन अन्य विधायकों ने भी त्यागपत्र भेज दिए थे। इस तरह से इस्तीफ़ा देने वाले विधायकों की कुल संख्या 22 हो गई।