मध्य प्रदेश की 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार क्या अब चंद घंटों की मेहमान है? यह सवाल राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भेजे गए ख़त के बाद उठाया जा रहा है। ख़त में उन्होंने 22 विधायकों के इस्तीफों के बाद सरकार के अल्पमत में आ जाने का अंदेशा जताते हुए 16 मार्च को उनके (राज्यपाल के) अभिभाषण के ठीक बाद फ़्लोर टेस्ट देने संबंधी निर्देश सरकार को दिए हैं। राज्यपाल ने अपने ख़त में साफ़ कहा है कि मुझे प्रथम दृष्टया विश्वास हो गया है कि आपकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और वह अल्पमत में है।