मध्य प्रदेश की 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार क्या अब चंद घंटों की मेहमान है? यह सवाल राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भेजे गए ख़त के बाद उठाया जा रहा है। ख़त में उन्होंने 22 विधायकों के इस्तीफों के बाद सरकार के अल्पमत में आ जाने का अंदेशा जताते हुए 16 मार्च को उनके (राज्यपाल के) अभिभाषण के ठीक बाद फ़्लोर टेस्ट देने संबंधी निर्देश सरकार को दिए हैं। राज्यपाल ने अपने ख़त में साफ़ कहा है कि मुझे प्रथम दृष्टया विश्वास हो गया है कि आपकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और वह अल्पमत में है।
मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट कल, कमलनाथ सरकार अब चंद घंटों की मेहमान!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 15 Mar, 2020

मध्य प्रदेश की 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार क्या अब चंद घंटों की मेहमान है? यह सवाल राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भेजे गए ख़त के बाद उठाया जा रहा है।
राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में तारीख़ तो 14 मार्च की अंकित है, लेकिन इसे आधी रात के बाद यानी 15 मार्च लग जाने के आसपास सरकार को भेजा गया है। राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 174 सहपठित 175 (2) में निहित अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेश सरकार को ये निर्देश दिए हैं।