महाराष्ट्र में सियासी संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश से चिंतित करने वाली ख़बर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपने बायो से कांग्रेस शब्द हटा दिया है। ट्विटर पर सिंधिया के बायो में लोक सेवक और क्रिकेट का प्रशंसक लिखा है। जबकि इससे पहले सिंधिया के बायो में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद लिखा हुआ था। सिंधिया के ट्विटर पर अपना बायो बदलने से अटकलों का दौर तेज हो गया है।