मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सत्तारूढ़ भाजपा में आंतरिक तकरार तेजी से बढ़ रही है। भाजपा में अकेले 'शो मैन' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने हुए हैं, बाक़ी सबके सब तमाशाई हैं। भोपाल में भाजपा के पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल हुए तो ग्वालियर में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उनके समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व मंत्री इमरती देवी की भाजपा के ही नेताओं ने खुलेआम फजीहत कर दी। बेचारे सिंधिया अपमान का घूँट पीकर रह गए।