ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्या भारतीय जनता पार्टी का ‘मन’ भर गया है? सिंधिया क्या अब बीजेपी पर बोझ हो चले हैं? भाजपा क्या उन्हें थ्रो करने के मूड में है? या स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी बड़े फैसले का मन बना चुके हैं? ये और ऐसे अनेक सवालों की गूंज मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों और प्रशासनिक वीथिकाओं में तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई का रूख एवं रवैया, इन तमाम अटकलों को और बल देता नज़र आ रहा है।