भोपाल में अनेक पत्रकारों के घरों पर कोरोना संदिग्ध होने का नोटिस चस्पा करने पहुंचे जिला प्रशासन के अमले से पत्रकारों की जमकर हुज्जत हुई। कई पत्रकारों ने अमले को उलटे पैर लौटा दिया। पत्रकारों ने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के उनके घरों के बाहर कोरोना संदिग्ध होने संबंधी नोटिस चस्पा किया जाना ग़लत है।