भोपाल में अनेक पत्रकारों के घरों पर कोरोना संदिग्ध होने का नोटिस चस्पा करने पहुंचे जिला प्रशासन के अमले से पत्रकारों की जमकर हुज्जत हुई। कई पत्रकारों ने अमले को उलटे पैर लौटा दिया। पत्रकारों ने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के उनके घरों के बाहर कोरोना संदिग्ध होने संबंधी नोटिस चस्पा किया जाना ग़लत है।
कोरोना संदिग्ध का नोटिस लगाने पर पत्रकार भड़के, बोले - कमलनाथ-दिग्विजय के वहां लगाओ
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 28 Mar, 2020

जबसे कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया है, तब से भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है।
यह अमला ‘कोविड 19 संदिग्ध’ वाले नोटिस चस्पा करने पहुंचा था। एक पत्रकार ने इस अमले से कहा कि पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के घरों के बाहर इस तरह के नोटिस चस्पा किये जायें। पत्रकार का तर्क था कि पत्रकारों की तरह उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दोनों नेता भी मौजूद रहे थे।