कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने वालों पर एफ़आईआर दर्ज की गई है। इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लाॅकडाउन है। भोपाल में तो कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन बावजूद इसके पुराने भोपाल के एक घर में गुरुवार रात को सामूहिक रूप से नमाज अदा कराई जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मालिक मकान सहित कुल 30 लोगों के विरूद्ध एफ़आईआर दर्ज की है।
कोरोना: कर्फ्यू के बाद भी सामूहिक नमाज़ पढ़ने पर भोपाल में 30 लोगों पर एफ़आईआर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 27 Mar, 2020

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने वालों पर एफ़आईआर दर्ज की गई है।
भोपाल में यह मामला थाना टीलाजमालपुरा में दर्ज हुआ है। शाहिद हुसैन (26वर्ष) नामक शख्स ने अपने घर में सामूहिक नमाज़ का आयोजन किया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और शाहिद सहित वहां मौजूद सभी लोगों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज कर लिया।