मध्य प्रदेश की उस इंदौर सीट पर नोटा को 13 उम्मीदवारों के वोटों से भी ज़्यादा वोट मिले हैं जहाँ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आख़िरी समय में अपना नाम वापस ले लिया था। बाद में वह बीजेपी नेता संग दिखे थे। इस फ़ैसले के साथ उन्होंने सियासी खलबली मचा दी थी।