मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में रामनवमी पर हुए भयावह हादसे में कई लोगों की जानें गईं। मंदिर की बावड़ी (बड़े कुएं) से सेना के जवानों को शुक्रवार सुबह तक 23 और शव मिले हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। अनेक लापता लोगों के शवों की खोजबीन का सिलसिला अभी जारी है। इस बीच यह दावा भी सामने आया है, ‘बावड़ी को चूहों ने खोखला किया, जिससे यह हादसा हो गया!’
इंदौर में रामनवमी पर 36 मौतें; जानिए हादसे के लिए ज़िम्मेदार कौन
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Mar, 2023

इंदौर के स्नेह नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हादसे की वजह क्या रही? आख़िर इसकी देखरेख की ज़िम्मेदारी किसकी थी और क्या समय पर मरम्मत की गई थी?
इंदौर के स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर झूलेलाल महादेव मंदिर में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया था। रामनवमी के अवसर पर आयोजित पूजा-अर्चना, हवन और कन्याभोज के कार्यक्रम में जुटे 50 से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर की बावड़ी की छत धसकने से 40 फीट गहरी बावड़ी में समा गए थे।