मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में रामनवमी पर हुए भयावह हादसे में कई लोगों की जानें गईं। मंदिर की बावड़ी (बड़े कुएं) से सेना के जवानों को शुक्रवार सुबह तक 23 और शव मिले हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। अनेक लापता लोगों के शवों की खोजबीन का सिलसिला अभी जारी है। इस बीच यह दावा भी सामने आया है, ‘बावड़ी को चूहों ने खोखला किया, जिससे यह हादसा हो गया!’