मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। एक मंदिर में रामनवमी पर पूजा-अर्चना और हवन के दौरान बावड़ी (पुराने बड़े कुएं) की छत धँस गई। इस मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। कहा जा रहा है कि एक अभी भी लापता है और 14 को बचाया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
एमपी सरकार ने जाँच के आदेश दिए। एमपी सरकार के प्रवक्ता एवं राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कल देर रात तक 13 मौतों और कई के लापता होने की पुष्टि की थी, जो कि अब मृतकों की संख्या बढ़ गई है।