मध्य प्रदेश में रामनवमी पर खरगोन में भड़की हिंसा के बीच इब्रिस ख़ान की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश के खरगोन में झड़पों में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा है कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 44 मामले दर्ज किए गए हैं और 148 लोगों को हिरासत में लिया गया है।