ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच कभी इससे बेहतर संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका भारत में शानदार स्वागत हुआ है और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के लिए एक 'बहुत ही शुभ क्षण' है क्योंकि ब्रिटेन-भारत संबंधों में चीजें कभी भी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी अब हैं। बोरिस जॉनसन राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी उनके बगल में खड़े थे।